Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaहाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा ज्ञापन

हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा ज्ञापन

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सोलन–राजगढ़–नौहराधार– हरिपुरधार–रोनहाट–मीनस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर शीघ्र चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की गई।

यह सड़क न केवल हिमाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों को जोड़ती है, बल्कि उत्तराखंड राज्य से भी सीधा संपर्क स्थापित करती है। यह मार्ग कृषि, फलोत्पादन और बेमौसमी सब्जियों के लिए प्रसिद्ध राजगढ़ उपमंडल समेत सिरमौर जिले के हजारों लोगों की जीवनरेखा है।

प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि यह सड़क वर्तमान में राज्य राजमार्ग-6 के अंतर्गत आती है, जिसका निर्माण 1958-62 में हुआ था। तब से अब तक इसमें कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। सड़क की जर्जर स्थिति के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने सांसद महोदय से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने हेतु केंद्र सरकार से अनुशंसा की जाए और इसके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इससे न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उन्नति भी सुनिश्चित होगी।

इस मौके पर सतपाल चौहान, मोहन शर्मा, एडवोकेट वीएन शर्मा, एडवोकेट रोहन, राहुल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments