आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत शिवपुर के बरोटीवाला गांव निवासी हरिंदर सिंह हैरी ने शिवपुर और भुंगरनी पंचायत से BDC सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है।
शिवपुर पंचायत के बरोटीवाला गांव निवासी हरिंदर सिंह हैरी पुत्र जीत सिंह किसान परिवार से संबंध रखते है। वह बेहद ही शांत, हंसमुख, मिलनसार तथा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले युवा है। तथा सामाजिक कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों में सक्रिय भूमिका निभाई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवा चेहरा हरिंदर सिंह हरि वर्तमान में शिवपुर पंचायत के उप प्रधान है, इससे पूर्व वह वार्ड सदस्य रह चुके है। हैरी अपनी ईमानदार छवि, मिलनसार स्वभाव के चलते युवाओं, बुजुर्गों और मातृशक्ति के बीच अपनी अच्छी खासी पैठ बना चुके है। साथ ही पंचायत के युवाओं का भी उन्हें साथ मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षित, हंसमुख, ईमानदार, समाजसेवी एवं मिलनसार स्वभाव के धनी युवा को आगे चाहिए और पंचायत की समस्याओं का सामाधान कर पंचायत के विकास को गति देनी चाहिए। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पिछले 10 साल से पंचायत से जुड़े हुए हैं और पंचायत के काम को कैसे जमीन स्तर पर उतरना है इसे बेहतर तरीका से जानते हैं।
