Saturday, September 6, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaसोलन के शमरोड़ सीसे स्कूल की TGT दीपिका को मिलेगा राज्य शिक्षक...

सोलन के शमरोड़ सीसे स्कूल की TGT दीपिका को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
प्रदेश सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इसमें सोलन जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल शमरोड़ की TGT (मेडिकल) दीपिका जंदैक का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है।

दीपिका शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 21 वर्षों से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रही है। दीपिका की प्रारंभिक शिक्षा सेंट लयूक्स स्कूल सोलन से हुई। इसके बाद सोलन कॉलेज से बीएससी, जम्मू से बीएड एवं तमिलनाडु से एमएससी और एम.फिल की डिग्री प्राप्त की है।

दीपिका बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणात्मक शिक्षा पर बल देती आई हैं। इनके पढ़ाए विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन और गैर शैक्षिक गतिविधियों जैसे इको क्लब, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, कम लागत वाली शिक्षण अधिगम सामग्री, स्कूल अडॉप्शन , रचनात्मक गृह कार्य, विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा इत्यादि में विशेष योगदान रहा है।

अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय दीपिका ने अपने स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पूनम काल्टा, कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट सोलन, स्कूल स्टाफ (शैक्षिक और गैर शैक्षिक ), एसएमसी, अभिभावकों को और विशेष कर अपने विद्यार्थियों को दिया है।

दीपिका कहना है कि यह पुरस्कार पूरे विद्यालय परिवार का है। दीपिका एक समर्पित, संवादशील एवं नवाचारी अध्यापिका है। उन्होंने यह पुरस्कार अपने स्वर्गीय पिता डॉक्टर सीएल जंदैक को समर्पित किया। इससे पूर्व भी दीपिका जंदैक को सोलन के रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब द्वारा उनके शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया है।

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय ठाकुर , शमरोड़ एवं नौणी पंचायत के सभी एसएमसी सदस्यों और इलाका वासियों ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर शिक्षिका को हार्दिक बधाई दी। ज्ञात रहे कि इनके पति रोहित वर्मा वर्तमान में सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग में प्रिंसिपल हैं और वह भी राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments