Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaसिरमौर के माधव गर्ग ने स्टेट चेस चैंपियनशिप में झटका प्रथम स्थान

सिरमौर के माधव गर्ग ने स्टेट चेस चैंपियनशिप में झटका प्रथम स्थान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के जामनी वाला रोड़ स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल परिसर में अंडर-11 लड़कों और लड़कियों के लिए स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025, ओपन प्रतियोगिता आयोजित हुई।

टूर्नामेंट का आयोजन जिला सिरमौर शतरंज संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में किया गया। ओपन प्रतियोगिता 8 व 9 जून 2025 को द स्कॉलर्स होम स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई।

इस मौके पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के सीनियर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संघ के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जिसमें राज्य शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष आशीष ठाकुर, मुख्य सलाहकार एवं सदस्य हितेश फांडा और कार्यक्रम समन्वयक सुशील गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में कुल 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो राज्य के विभिन्न भागों से आए थे। प्रतियोगिता में कुल 9 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे आयोजन को राज्यव्यापी पहचान मिली।

इस ओपन चेस चैंपियनशिप में बॉयज वर्ग में माधव गर्ग (सिरमौर) प्रथम, उरवांश गुप्ता (मंडी) द्वितीय और दीक्षण (सिरमौर) तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स वर्ग में ईशाना शर्मा प्रथम (कांगड़ा), विवाना ठाकुर (सिरमौर) द्वितीय और अर्पित शर्मा (सिरमौर) तृतीय रही।

इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का श्रेय स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) कुलदीप बतान, सहायक शारीरिक प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, अमित कुमार, रोहित शर्मा एवं भगवत सिंह को दिया गया। जिनके अथक परिश्रम से खिलाड़ियों एवं उपस्थित सभी अभिभावकों ने इस शतरंज प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments