आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मस्त भोज के पभार गांव की दो बेटियों अंजली ठाकुर और पायल ने स्पोर्ट कोटे के तहत बीएसएफ के कांस्टेबल जीडी रैंक में सेलेक्ट होकर अपने मां-बाप सहित प्रदेश, जिला तथा गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है साथ ही बेटियों के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
अंजली ठाकुर व पायल दोनों ही गरीब परिवार से संबंध रखती है विकेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड ने बताया कि अंजली ठाकुर और पायल का स्पोर्ट खेलने का सफर राजकीय माध्यमिक पाठशाला पभार से शुरू हुआ। वर्ष 2013 से 2016 तक शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में इसी विद्यालय से हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया उसके बाद मोर सिंगी हैंडबॉल नर्सरी बिलासपुर में कोच स्नेह लता व सचिन चौधरी के मार्गदर्शन में अब इस मुकाम पर पहुंची है।
पायल और अंजलि के चाचा विकेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड, किरण व जेबीटी शिक्षक वचन चौहान ने बताया कि जिस गांव में खेल के लिए ग्राउंड तक नहीं था उस समय उन परिस्थितियों में यह बच्चे नेशनल स्तर पर हैंडबॉल खेले है। बहुत सारे बच्चे कामयाब हुए है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह दोनों बेटियों भारत का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है
गोपाल और अनिल ने बेटियों के हैंडबॉल कोच को विशेष रूप से बधाई दी है जिनके सहयोग व मार्गदर्शन से दोनों बेटियां इस मुकाम पहुंची है। जिला सिरमौर व मस्त भोज के पभार में दोनों बेटियों के सिलेक्शन पर खुशी का माहौल है लोग सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर इन दोनों बेटियों को आशीर्वाद और शुभ आशीष प्रदान कर रहे है।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, पंचायत सदस्य जामना ने इन बेटियों के सिलेक्शन पर खुशी व्यक्त की है और इन बेटियों के सिलेक्शन का श्रेय उसके मां-बाप और उनके कोचों को दिया है।