Sunday, December 7, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaसिरमौर के कोटड़ी व्यास की छात्राओं ने दिखाया दमदार प्रदर्शन, जीता गोल्ड...

सिरमौर के कोटड़ी व्यास की छात्राओं ने दिखाया दमदार प्रदर्शन, जीता गोल्ड मेडल

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
खेलो इंडिया के तहत रग्बी अस्मिता लीग उत्तराखंड के हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में संपन्न हुई। जिसमें जूनियर अंडर -18 रग्बी सीआरसी हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में 3-0 से एक तरफ जीत हासिल कर CRC हिमाचल की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

CRC हिमाचल की टीम में कप्तान स्नेहा, अंकिता, महक, जोया, रितिका, कोमल, आशु व नंदिता ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल व ट्रॉफी अपने नाम की।

टीम के कोच सुधीर व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि नेशनल लेवल टूर्नामेंट में सिरमौर की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि पर कोटड़ी व्यास स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, चतर चौहान, शशि गुप्ता, सुषमा शर्मा, ज्योति कुमारी, राकेश कुमार, ओम प्रकाश व SMC अध्यक्ष मान सिंह व सदस्य सुमन देवी, मीरा देवी, मुल्क राज, वीणा देवी सहित पंचायत प्रधान सुरेश कुमार समाजसेवी राजेश सोहल ने खिलाड़ीयों व कोच तथा केबी क्लब के कोच मनेजर को बधाई दी है।

पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल लाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इसका श्रेय खिलाड़ियों उनके अभिभावकों और कोच को जाता है जो सुबह व शाम इन बच्चों के साथ ग्राउंड में पसीना बहाते हैं हमारी पंचायत के लिए गर्व का विषय है सभी खिलाड़ी हमारी पंचायत से संबंधित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments