Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaशिलाई विस क्षेत्र में महिला मतदाताओं को किया मतदान के प्रति जागरूक

शिलाई विस क्षेत्र में महिला मतदाताओं को किया मतदान के प्रति जागरूक

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता जिला सिरमौर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 59- शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिलाई के लोगों के साथ संवाद किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव पारदर्शी तरीके से किए जाते है।

स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य में मतदाता सूची का विशेष सारांश पुनरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई में मतदाता लिंग अनुपात में महिलाएं कम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वह शिलाई के दौरे पर है।

उन्होंने कहा कि शिलाई में मतदान के लिए महिलाओं को प्रेरित करने व पंजीकरण बढ़ाने में ग्राम पंचायत व अन्य स्थानीय निकायों का भी बहुमूल्य योगदान रहता है।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के मतगणना को बढ़ाने के लिए केंद्रित नीति बनाई गई है, जिसमें पंचायत रजिस्टर के साथ मतदाता सूची को मिलाकर सूची तैयार की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 111 पोलिंग बूथ है और हर बूथ में एक बूथ स्तर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने स्थानीय लोगों से जो अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है को बूथ स्तर अधिकारी, निर्वाचन तहसील कार्यालय, उपमंडल अधिकारी कार्यालय, इत्यादि में संपर्क करके अपना पंजीकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ स्तर अधिकारी और मतदाता के बीच समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बाहर रह रहे मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण करने तथा पुरुष व महिलाओं की गणना के डाटा को एकत्रित करने के भी निर्देश दिए। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदाता सूची से छुटे लोगों का उनके घर जाकर फॉर्म 6 भरवाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत नंदिता गुप्ता ने ग्राम पंचायत बालीकोटी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्डयारी में भी स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद कर मतदाता सूची में नाम न दर्ज हो पाने के कारणों को जाना। उनके द्वारा मौके पर उपस्थित बूथ स्तर अधिकारी के माध्यम से फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी पूर्ण करवाई गई। इस अवसर पर, 64 महिलाओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकरण प्रक्रिया को भी पूर्ण किया गया।

इसके उपरांत राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बांदली में दो पंचायत बांदली और कांडो-भटनोल के लोगों से संवाद कर निर्वाचन प्रक्रिया बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की और लोगों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया।

इस दौरान उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, कार्यकारी उप मंडल अधिकारी शिलाई डॉ. अभिषेक ठाकुर, उपमंडल अधिकारी कफोटा निशा आजाद, नायब तहसीलदार निर्वाचन हरनाम सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत शिलाई शीला नेगी, प्रधान बालीकोटी रेखा चौहान, प्रधान बांदली सुनीता ठाकुर, प्रधान काडो-भटनोल सरीता शर्मा भी राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments