Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaशिलाई की महिला ने पांवटा में चुन्नी से लगाया फंदा

शिलाई की महिला ने पांवटा में चुन्नी से लगाया फंदा

शिलाई की महिला ने पांवटा में चुन्नी से लगाया फंदा

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के शिलाई विस क्षेत्र के पनोग निवासी महिला गोंदपुर में कमरे के बाहर रैलिंग में गले में चुन्नी का फंदा डालकर लटकी हुई मिली। पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिवारजनों को सौंप कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से सुचना मिली की गोंदपुर से एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंची, जहां पर मृतका के पास खड़े व्यक्ति से पुछताछ की गई।

पूछताछ करने पर वहां खड़े व्यक्ति ने मृतका का नाम 23 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी मनीष निवासी गांव व डा. पनोग तह. शिलाई जिला सिरमौर बताया। जोकि HCCI गोंदपुर में काम करती थी। बीते मंगलवार को मृतक महिला व उसका पति खाना खाने के बाद सो गए। अगले दिन सुबह 4.30 बजे जब मृत्तका के पति के फोन का अलार्म बजा तो उसने उठाकर देखा कि इसकी पत्नी बिस्तर पर नही थी।

जब उस बाहर जाकर देखा तो इसकी पत्नी कमरे के बाहर लगे बेसमेंट की रैलिंग में गले में चुन्नी का फंदा डालकर लटकी हुई थी। जिसे तुरंत इलाज हेतु सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर डाक्टर ने इसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया तथा लाश को अंतिम दाह संस्कार हेतु उसके परिवारजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments