Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaवॉयस ऑफ कार्निवाल-2025 का विजेता बना सिरमौर का कार्तिक ठाकुर

वॉयस ऑफ कार्निवाल-2025 का विजेता बना सिरमौर का कार्तिक ठाकुर

वॉयस ऑफ कार्निवाल-2025 का विजेता बना सिरमौर का कार्तिक ठाकुर

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
सिरमौर जिला की नाहन तहसील के झाझड़ गांव निवासी कार्तिक ठाकुर हाल ही में मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल में वॉयस ऑफ कार्निवाल -2025 बने। मनाली में 20 से 25 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर के लाल ने बाजी मारी।

कार्तिक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 20 जनवरी को मनाली में विंटर कार्निवाल के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें उनका चयन हुआ। इस ऑडिशन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपना हूनर दिखाया। अलग-अलग 7 राउंड पार करने के बाद उन्हें वॉयस ऑफ कार्निवाल का विजेता घोषित किया गया। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने संगीत के गुरूजनों, अपने पिता देवराज ठाकुर, जो आजकल एसएचओ बद्दी के पद पर कार्यरत हैं और अपनी माता सत्या ठाकुर, जो पांवटा साहिब में अध्यापिका है को देते हैं।

कार्तिक का मानना है कि परिवार के सही मार्गदर्शन के बिना इस मुकाम तक पहुंचना नामुमकिन था। उनका परिवार सिरमौर जिला के पांवटा-साहिब में सेटल है।

इंटर कॉलेज में भी हासिल कर चुके पहला स्थान…

कार्तिक ठाकुर को बचपन से ही संगीत का शौक था। वह स्कूल के समय से ही संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं। इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भी वह पहला स्थान हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा सोलन में होने वाली संगीत प्रतियोगिता रफी नाइट में भी पहले रनर अप रह चुके हैं।

कार्तिक ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से भूगोल में मास्टर डिग्री कर चुके हैं और शास्त्रीय संगीत में प्रभाकर कर संगीत के गूढ़ता से रूबरू हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments