विकासनगर के दो युवक 323 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर की SIU टीम नाहन ने पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस चौकी सिंघपुरा के तहत आने वाली भुड्डी रोड वाई-फ्रिकेशन मेहरुवाला सड़क पर दो युवकों से 323 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की है। पुलिस ने उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर की SIU टीम नाहन ने शनिवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस चौकी सिंघपुरा के तहत आने वाली भुड्डी रोड वाई-फ्रिकेशन पर ,23 वर्षीय सोयब खान उर्फ आजम पुत्र सलीम खान तथा 19 वर्षीय साकिब शाह पुत्र सोनु साह निवासी, जीवनगढ, तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड के कब्जे से 323 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया है।
उपरोक्त मामले में पुलिस थाना पुरुवाला में दोनों आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।