आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
रोटरी क्लब पांवटा साहिब की बैठक बांगरन चौक स्थित पेसिफिक होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अंशुल गोयल ने की। जबकि महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने पिछले माह की कार्रवाई पढ़कर सुनाई।
बैठक में अहम निर्णय लिए गया कि 10 अगस्त को यमुना वन विहार पार्क में टी प्लांटेशन प्रोजेक्ट के तहत फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं।
वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोटरी क्लब द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में फल व मिठाईयां मरीजों को बांटी जाएगी। साथ ही 25 बेडशीट्स व कंबल आदि स्नेह की चादर प्रोग्राम के अंतर्गत भेंट की जाएगी जोकि NPS सहोता द्वारा दी जा रही है।
जबकि 24 अगस्त को रोटरी द्वारा स्कॉलर होम स्कूल में रील टैलेंट हंटप्रोग्राम मनाया जा रहा है जिसमें 15 स्कूल के 100 बच्चे भाग लेंगे तथा जिसमें डांस व गीत प्रतियोगिता होगी इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में गौरव खापरा व राहुल गर्ग ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण की।