आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर (मणडोधार), सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों तथा विद्यार्थियों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2025 “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर विद्यार्थियों के लिए एक व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजिंदर कश्यप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धन है निरोगी काया और काया यानि तन को स्वस्थ रखने में योग महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है और योग के माध्यम से विद्यार्थी अपना तन और मन स्वस्थ रख सकते हैं। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को योग को अपनी दिनचर्या का भाग बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसके माध्यम से हम स्वयं के साथ–साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना सक्रिय एवं सृजनात्मक योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने युवा राष्ट्र के युवा वर्ग को अपनी पूरी युवा शक्ति के साथ न केवल व्यक्तिगत व्यक्तित्व निर्माण अपितु राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए युवा शक्ति का आह्वान किया तथा कहा कि महाविद्यालय द्वारा प्रदान किये जा रहे इस प्रकार के अवसरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में डॉक्टर रामलाल भारद्वाज (सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र) ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगिक व्यायाम की क्रियाओं के माध्यम से सूक्ष्म एवं दीर्घ व्यायाम के महत्व को बताया उनके साथ स्टेज पर आरुषी द्वितीय वर्ष कि छात्रा ने भी योग अभ्यास के माध्यम से प्रदर्शन दिया।
तत्पश्चात प्राचार्य डॉक्टर राजिंदर कश्यप ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को स्वयं नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने हेतु सामूहिक शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डॉ सतीश नेगी, डॉ सुनील चौहान, डॉ बविता शर्मा के अलावा शिक्षक वर्ग तथा गैर शिक्षक वर्ग के सभी साथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रीय योगदान दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को डॉक्टर सुनीता शर्मा (सहायक प्राध्यापक, संगीत) द्वारा आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रिफ्रेशमेंट बांटी गयी।
तत्पश्चात कला तथा वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों कि एडमिशन फॉर्म्स तथा डाक्यूमेंट्स की फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य संपन्न किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जगदेव चंद शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।