आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शहर के साथ बहती यमुना नदी के तेज बहाव में कल बहे तीन युवकों में से एक युवक का शव आज हरियाणा के कलेसर से बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय अमित पुत्र जोगी राम, निवासी गवाली, शिलाई के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य युवकों की तलाश अभी जारी है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली यमुना नदी में मंगलवार दोपहर को पांवटा साहिब के यमुना घाट से पानी के तेज बहाव में लापता हुए शिलाई के तीन युवकों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया था।
यह दर्दनाक हादसा युवकों के पिता के सामने ही पेश आया था, दो बेटे यमुना के बहाव में बह गए, यह देख पिता बेसुध हो गया। प्रेम सिंह के सामने उसके दोनों बेटे कमलेश व रजनीश तीसरे साथी अमित के साथ यमुना नदी के तेज बहाव में लापता हो गए।
नदी के तेज बहाव में बह युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, हिमाचल पुलिस की टीम, उत्तराखंड बोट चालकों की टीम सहित स्थानीय गोताखोर की टीमें यमुना नदी में अलग-अलग स्थानों पर लापता हुए युवकों की तलाश में लगी हुए हैं।
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा,एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, एसपी निश्चिंत सिंह नेगी, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर सहित अन्य कई अधिकारी व सम्बंधित कर्मचारी भी मौके पर तलाश में जुटे हुए हैं।
