आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की बैठक परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए। बैठक में वरिष्ठ नागरिक परिषद दिवस मानने तथा यमुना पुल की खस्ताहाल सड़क व शहर की सड़कों और गलियों एवं नालियों की दयनीय दशा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में महासचिव द्वारा पिछले माह की कार्यवाही पढ़कर सुनाई।
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा व महासचिव सीपी शर्मा सहित पदाधिकारी व सदस्यों ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को सीनियर सिटिजन Day मनाया जाएगा। साथ ही इस दिवस पर मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर के नाम पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा कीजिए।
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के पदाधिकारी का कहना है कि यमुना पुल की अपनी बदहाली के आंसू रो रही है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इसे जल्द ठीक करवाया जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।
उन्होंने कहा कि बातापुल से लेकर यमुना पुल तक नेशनल हाईवे सड़क पर डिवाइडर बना हुआ है परंतु विभाग की लापरवाही के चलते इसमें अभी तक इस में कोई प्लांटेशन नहीं की गई है जबकि तारुवाला सड़क पर डिवाइडर में पौधारोपण कर दिया गया है। प्लांटेशन न होने के कारण नगर पालिका व सभी समितियां में भारी रोश है। इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस महीने वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। साथ उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब शहर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें, गलियों और नालियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने नगर परिषद पांवटा साहिब से मांग की है कि शहर की टूटी हुई सड़कों, गलियों और नालियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि आमजन मानस को इस परेशानी से निजात मिल सके।
