Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaमाजरा प्रकरण में प्रशासन की सतर्कता से टला तनाव, सियासी स्क्रिप्ट रह...

माजरा प्रकरण में प्रशासन की सतर्कता से टला तनाव, सियासी स्क्रिप्ट रह गई धरी की धरी : चौहान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर, पांवटा साहिब।
सिरमौर जिले के माजरा थाना क्षेत्र में युवक -युवती के संवेदनशील प्रकरण को लेकर उपजे तनाव को जिला प्रशासन ने सूझबूझ से संभाल लिया, लेकिन भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल की राजनीतिक कोशिशें नाकाम रहीं। कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने इस प्रकरण पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग आग में घी डालना चाहते थे, उनकी साजिशें प्रशासन की मुस्तैदी ने नाकाम कर दी हैं।

प्रदीप चौहान ने पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर और जिला पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इन अधिकारियों की सतर्कता, गंभीरता और त्वरित कार्रवाई की बदौलत ही माजरा का मामला बिना किसी बड़ी अप्रिय घटना के सुलझ गया है।

उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की एकजुट मेहनत थी जिसने इलाके की शांति को बनाए रखा, लेकिन डॉ. बिंदल जैसे नेता उस शांति को भंग करने की कोशिश में जुटे रहे। बिंदल साहब की राजनीति जनता समझ चुकी है। PPE घोटाले के दाग तो धुले नहीं, अब माजरा जैसे सामाजिक मामले को भी सियासी मंच बनाने की कोशिश कर रहे है।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर सोशल मीडिया और मंचों से भड़काऊ बयानबाज़ी कर रहे हैं ताकि सिरमौर जैसे शांतिप्रिय जिले में साम्प्रदायिक तनाव फैलाया जा सके। लेकिन जनता सब जानती है। उन्हें विकास चाहिए, नफरत नही।

उन्होंने कहा कि अगर बिंदल को वास्तव में जनता की चिंता होती, तो वे PPE घोटाले के बाद राजनीति से संन्यास ले चुके होते, न कि अधिकारियों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे होते।

उन्होंने कहा कि डॉ. बिंदल की सियासी स्क्रिप्ट इस बार प्रशासन ने चलने नही दिया। जिस आग को वो भड़काना चाहते थे, उस पर एसडीएम, डीएसपी सहित पूरी जिला पुलिस की मेहनत ने पानी फेर दिया।

प्रदीप चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता 2022 में जवाब दे चुकी है, और 2027 में और भी ज़ोरदार जवाब मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments