Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaमाजरा ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 8-0 से हराया

माजरा ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 8-0 से हराया

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पांवटा साहिब के माजरा हॉकी एस्ट्रो टर्फ़ मैदान में सातवीं गुरु गोविंद सिंह हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने बतौर मुख्यातिथि जबकि अनूप अग्रवाल
विशिष्ट अतिथि रहे।

मां यमुना हॉकी क्लब पांवटा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह और सचिव जाफर अली ने कहा कि उत्तर भारत की 26 टीमें पहुंच गई हैं। पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 31000 व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 21000 व ट्राफी, महिला वर्ग में विजेता टीम को 31000 और ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 21000 और ट्रॉफी दी जाएगी।

मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था की तरह से प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट (दोनों वर्ग)को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस दौरान आयोजको ने कहा की यह प्रतियोगिता पांच दिन तक चलेगी। जिसमें महिला व पुरुष की 26 टीमें भाग ले रही है।

प्रतियोगिता के पहले दिन पांच मैच खेले गए जिसमें खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। महिला वर्ग में माजरा टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम को 8-0 से हराया जबकि वहीं दूसरे मैच में महिला वर्ग सोनीपत ने मध्य प्रदेश को 3-1 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग में मोगा पंजाब ने नालागढ़ को 5-1 से पराजित किया जबकि रोहतक ने पंजाब यूनिवर्सिटी 3-1 से हराया।

हॉकी कोच पंकज सकलानी, नीरज माहेश्वरी, सुरजीत कश्यप, चमन द्वारा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments