आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
सोलन जिला की औद्योगिक नगरी परवाणू के उद्योगपति व समाजसेवी मंडी जिला में भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। मंगलवार को परवाणू से मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया।
परवाणू के समाजसेवी सुरेंद्र संदल, निशांत चौहान, केतन पटेल, रविंद्र प्रकाश गर्ग, सुरेंद्र बंसल, हेमंत शर्मा, संदीप गोयल, हैप्पी सहगल, मुकेश साहनी, धर्मपाल शर्मा, मनीषा शर्मा, निशा शर्मा, ठाकुर दास व लखविंद्र सिंह ने जारी बयान में बताया कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश मंडी जिला के विभिन्न इलाकों में त्रासदी के समय प्रभावित परिवारों के साथ है।