आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के केदारपुर स्थित विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदारपुर में भाजपा मंडल पांवटा साहिब द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जिसमें विभिन्न संगठनों द्वारा इसमें हिस्सा लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग गुरु राधेश्याम और भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, महामंत्री पवन चौधरी, ओबीसी जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सिंह सैनी, SC मोर्चा अध्यक्ष दीपक मनलहंस, BJYM महामंत्री तरनजीत सिंह गिल, मंडल मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी, हर्ष चौधरी सहित स्कूल के ऑनर कपिल वर्मा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सभी ने योग किया और सबको बधाई दी और कहा कि हम हर रोज अपने जीवन में व अपने आसपास रहने वाले लोगों ओर बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शरीर स्वस्थ रहे ओर निरोगी बने। उसके बाद सबने जलपान किया और सभी देश वाशियो और प्रदेश के लोगों अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी