आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पांवटा साहिब में बेसहारा गौवंश तप्ती गर्मी में भूखे प्यासे शहर की गलियों व सड़कों पर घूम रहे हैं। पांवटा साहिब का पारा 40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तक पहुंच जाएगा। कई गोवंश बाजार के कचरे में पड़े हुए चारे को भी खा रहे है जिससे कई गौवंश की जान भी चली जाती है। जोकि हमारी संस्कृति नही है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के सभी सदस्यों, पांवटा साहिब के किसान, हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी, शिवसेना के पदाधिकारी सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि हम सभी को मिलकर एक नेक काम करना चाहिए।
स्थानीय प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से शहर की सड़कों व गलियों में घूम रहे बेजुबान गौवंश को नजदीकी गोशाला में भिजवाना चाहिए।
भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने सभी पदाधिकारी व सभी किसान भाई से निवेदन किया है कि इस नेक काम को करने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिसे हम गोमाता कहते है उन्हें हम ऐसे बेसहारा नहीं छोड़ सकते। हम सभी को मिलकर यह नेक कार्य करना चाहिए।