आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पांवटा साहिब बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का प्रधान मनजीत चौधरी ने विस्तार कर दिया हैं।
इसमें अरुण कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रोहित शर्मा, सुखवीर सिंह, हरीश राणा, माता राम शर्मा और तनवीर शेख को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
जबकि अजय धीमान को महासचिव, सुशांत शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा वीरेंद्र नेगी और शुभम चौधरी को सचिव, और खजान शर्मा, तबस्सुम को संयुक्त सचिव, स्वाति मेहता, रूबी मल्होत्रा, राजेश कटारिया और आसिफ को भी जिम्मेदारी दी गई है।