Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaप्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने NSS शिविर के स्वयंसेवकों का बढ़ाया उत्साह

प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने NSS शिविर के स्वयंसेवकों का बढ़ाया उत्साह

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राजकीय महाविद्यालय पझौता में आयोजित सात दिवसीय NSS शिविर का तीसरा दिन शिविरार्थियों के लिए उल्लास एवं उत्साह से भरा रहा। विभिन्न गतिविधियों के साथ प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा का बतौर वक्ता के रूप में उद्बोधन मुख्य आकर्षण रहा।

डॉ शिवानी शर्मा का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधारभूत लक्ष्य से जुड़ा “T- Shaped transformation through Education : Building leaders of Tomorrow “ उनके और स्वयंसेवियों के बीच चर्चा का मुख्य विषय रहा। उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक विकास की ओर भी प्रेरित किया। उद्बोधन के उपरांत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान छेड़ा।

इससे पूर्व रविवार दिनांक 2 मार्च, 2025 को प्राचार्य महोदया द्वारा महाविद्यालय के इस द्वितीय 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन करते हुए इस बात पर हर्ष व्यक्त किया गया कि इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

इसके अलावा महाविद्यालय के 11 स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम एवं सात स्वयंसेवियों ने कौशल विकास कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने इकाई को नित् नई ऊंचाइयों को छूने हेतु शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments