आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर, पांवटा साहिब।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम ने यमुना घाट बैरियर के पास आंजभोज के अंबोया गांव निवासी दो व्यक्तियों से 2386 नशीले कैप्सूल और 596 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जान शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए बीते दिन अंबोया गांव के दो व्यक्तियों से 2386 नशीले कैप्सूल और 596 नशीली गोलियां बरामद की है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।