Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaपांवटा साहिब और धौलाकुआं में इस दिन से होगी गेहूं की खरीद...

पांवटा साहिब और धौलाकुआं में इस दिन से होगी गेहूं की खरीद आरंभ : डीसी

पांवटा साहिब और धौलाकुआं में इस दिन से होगी गेहूं की खरीद आरंभ : सुमित खिम्टा

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में रबी विपणन सत्र 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं की खरीद 1 अप्रैल, 2025 से शुरू की जा रही है, जिसके लिये जिला में दो बिक्री केंद्र कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौलाकुआं में स्थापित किये गये है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ¼MSP½ 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ऑनलाईन पोर्टल https://hpappp.nic.in पर जा कर अपना पंजीकरण करवाना होगा, जिससे वह निर्धारित स्लॉट अनुसार बिक्री केन्द्र पर जा कर अपनी फसल बेच सकेंगें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की यह सुविधा आरंभ कर दी गई है।

उन्होंने इस कार्य से सम्बन्धित विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ¼HPSCSC½] कृषि उपज विपणन समिति ¼APMC½ को निर्देश दिये है कि वे गेहूं खरीद से सम्बन्धित संभी तैयारियां समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222558, अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222258 पर भी संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments