आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए खालसा एंड टीम पांवटा साहिब सहित पांवटा साहिब के कई दानी सज्जनों व मेडिकल कंपनी एवं ट्रक यूनियन के सहयोग से दवाईयां, कपड़े, राशन तथा आवश्यक वस्तुएं को बाढ़ प्रभावित गांवो में बाटा गया।
खालसा एंड टीम पांवटा साहिब सहित पांवटा साहिब के कई दानी सज्जनों व मेडिकल कंपनी एवं ट्रक यूनियन के सहयोग से दवाईयां, कपड़े, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं के तीन ट्रक इकट्ठे किए। यह सभी आवश्यक वस्तुएं गुरुद्वारा दड़ी साहिब में इकट्ठा की गई थी।
वहां पर गुरु साहिब के चरणों में अरदास करने के बाद सारा सामान लेकर टीम पंजाब के बाढ़ से प्रभावित अलग-अलग क्षेत्रों में पंहुची तथा सारा सामान गांव पखोके, सादावली, माछीवाला, जोरिया खुर्द, घोला ढोला आदि बाढ़ प्रभावित गांवो में बांट गया।
इस टीम में भुपिंदर सिंह जेलदार, अनिन्दर सिंह नॉटी, जीवन सिंह, परमजीत सिंह बंगा, गुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह बिलिंग, अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, प्रदीप धीमन, नरेन्द्र सिंह व अच्छर आदि मौजूद रहे।
टीम का कहना है कि अब अगली सेवा हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए की जाएंगी।
