Sunday, September 7, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaनॉलेज ग्रोथ फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता जागरूकता...

नॉलेज ग्रोथ फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा नॉलेज ग्रोथ फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार, दिनांक 03 सितम्बर 2025 को ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश चौहान के मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. स्वामी नाथ और रिंकू अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से आए तुषार अवस्थी ने संसाधन व्यक्ति के रूप में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने वित्तीय योजना, निवेश में सावधानियाँ, डिजिटल युग में सुरक्षित निवेश के उपाय, धोखाधड़ी से बचाव, कर-संबंधी निवेश रणनीतियाँ तथा सुरक्षित सेवानिवृत्ति के तरीके जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस ऑनलाइन वेबिनार में 100 से अधिक प्रतिभागियों सक्रिय भाग लिया। साथ ही शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ तथा विद्यार्थी शामिल रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराना तथा निवेश से जुड़ी सही जानकारी प्रदान करना था। इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभागियों में वित्तीय अनुशासन, जागरूकता तथा सुरक्षित निवेश की समझ विकसित होती है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments