आकाशगंगा टाईम्स/पांवटा साहिब
दून प्रेस क्लब की सदस्य महिला पत्रकार प्रीति चौहान के साथ हुई घटना पर दून प्रेस क्लब ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल ने जारी प्रेस बयान में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मुकेश रमोल ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन इस मामले में महिला पत्रकार को न्याय दिलाने में नाकाम रहते है तो दून प्रेस क्लब को मजबूरन कड़ा कदम उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस विषय पर क्लब की जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
मुकेश रमोल ने कहा कि थाना प्रभारी देवी सिंह से फोन पर बात की और निष्पक्ष जांच की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।