Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaजयनगर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया दो जून से होगी शुरू, जुलाई से...

जयनगर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया दो जून से होगी शुरू, जुलाई से लगेंगी नियमित कक्षाएं

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
राजकीय महाविद्यालय जयनगर में सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 2 जून 2025 से आरंभ होगी जिसके लिए इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज के कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

फॉर्म को भरकर आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि तक जमा करवाना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी अपनी रुचि के विषयों के साथ कला संकाय (बी.ए.) तथा वाणिज्य संकाय (बी.कॉम) में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ अंजना सूद ने बताया की प्रवेश से पूर्व 13 से 19 जून तक विद्यार्थियों की प्री एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया भी चलाई जाएगी। प्रथम मेरिट सूची 20 जून को कॉलेज के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। इस सूची में चयनित विद्यार्थी 21 जून से 23 जून के बीच अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।

तदोपरांत दूसरी मेरिट सूची 24 जून को लगाई जाएगी, और इसके अनुसार चयनित विद्यार्थी 25 जून से 27 जून के बीच फीस जमा कर सकेंगे।

28 से 30 जून तक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा एवम नियमित कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी। विद्यार्थियों से आग्रह है कि निर्धारित तिथियों का पालन करते हुए समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments