Sunday, December 7, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaगुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन के पूर्व छात्र अक्षत ठाकुर बने 'ब्रेन ऑफ...

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन के पूर्व छात्र अक्षत ठाकुर बने ‘ब्रेन ऑफ हिमाचल’

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन के होनहार छात्र अक्षत ठाकुर ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर एस्पायर (ASPIRE) परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर “ब्रेन ऑफ हिमाचल” का खिताब अपने नाम किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक कार प्रदान की गई, जो उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे गुरुकुल परिवार के लिए भी गर्व का क्षण है।

मूल रूप से सिराज मंडी के निवासी अक्षत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पहली से दसवीं कक्षा तक गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन से प्राप्त की और वर्तमान में शिमला में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुकुल इंटरनेशनल के शिक्षकों को देते हुए कहा कि मैं गुरुकुल के उन सभी शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरी नींव मजबूत की और मुझे सच्चे अर्थों में सीखने का महत्व समझाया, क्योंकि सफलता रटने से नहीं, समझने से मिलती है।”

अक्षत के माता-पिता ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुकुल के शिक्षकों और वहाँ के अनुशासित माहौल ने अक्षत के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विद्यालय की प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा और सभी शिक्षकगणों ने अक्षत और उनके माता-पिता को इस अद्वितीय सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments