आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भरली-आगरों के भरली स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली आंज-भोज में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में नागरिक आपूर्ति निगम की निदेशक नसीमा बेगम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. तोमर (पूर्व पत्रकार, न्यूज़ 18) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थिति होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा राजकीय महाविद्यालय भरली की प्राचार्य डॉ. रितु पंत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इसके पश्चात, महाविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और सतत अध्ययन में संलग्न रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों से शहरों की ओर बढ़ते पलायन को रोकने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जी.एस. तोमर ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और साधना ही सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी सबका मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम ने ना केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश भी दिया। मंच संचालन डॉ सुशील तोमर ने किया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान रीना चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक टी एस चौहान, डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, सुपरिटेंडेंट चिंतामणि और नामित कुमार व स्थानीय लोग मौजूद रहे।