Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaखेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण : हर्षवर्धन चौहान

खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण : हर्षवर्धन चौहान

खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण : हर्षवर्धन चौहान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान कांडो में आयोजित 9वीं प्रो-कब्बड्डी खेल-कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

हर्षवर्धन चौहान ने कांडो में आयोजित 9वीं प्रो-कब्बड्डी खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए आयोजकों व क्षेत्र वासियों को इस प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में शिलाई विधानसभा क्षेत्र तथा विभिन्न भागों से आए खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक उपयुक्त मंच उपलब्ध हुआ।

उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है। वहीं खेलों के माध्यम से युवा अपने आप को समाज में व्यापक कुरीतियों तथा अनेक प्रकार के व्यसनों से सुरक्षित रख सकते हैं।

उन्होंने कहा की सूबे के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की चार लड़कियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता जिसके लिए प्रदेश सरकार ने उन्हें 35 लाख की सम्मान राशि देकर नवाजा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सम्मान राशि तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर उन्हें सम्मानजनक पदों पर नियुक्तियां प्रदान कर रही है।

इसके अतिरिक्त देश में आईपीएल की भांति कब्बड्डी की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसके माध्यम से युवा इस खेल कूद प्रतियोगिता में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। हर्षवर्धन चौहान ने नौजवानों से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि अनेकों नौजवान नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और अपने जीवन तथा परिवार की बर्बादी का कारण बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अपनी दिनचर्या व्यस्त बनाने को कहा ताकि वह जीवन में नई उपलब्धियां को हासिल कर सकें।

उन्होंने कांडों सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, लिंक रोड जामथा के लिए 2 लाख, परशुराम मंदिर कांडों के प्रांगण के लिए 1 लाख, लिंक रोड कालोई से उपली ठुकराह के लिए 2 लाख, युवा मंडल कांडो को 51 हज़ार देने की घोषणा की तथा लिंक रोड दायियो से कांडों व रोइनी, ठुकराह को पीडबल्यूडी में डालने का आश्वासन दिया।

इन प्रतियोगिताओं में अंडर-19 में कांडी व कोटी में मुकाबला हुआ जिसमें कोटी की टीम विजेता रही तथा ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिताओं में बंदोली सिरमौर व भंजरा उत्तराखण्ड के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बंदोली सिरमौर की टीम विजेता रही।
हर्षवर्धन चौहान ने अंडर-19 में कोटी की विजेता टीम को 11 हज़ार नकद राशि व ट्रॉफी तथा ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिताओं में बंदोली सिरमौर की विजेता टीम को 61 हज़ार नकद राशि व ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया।

युवा मंडल कांडो के अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांडो भटनोल में प्रो-कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला सिरमौर, जिला शिमला तथा उत्तराखण्ड की अंडर-19 में 32 टीमों ने भाग लिया वहीं ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिता में 32 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस दौरान एसडीएम शिलाई जसपाल अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एसआईडीसी रमेश देशाई, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, मस्त राम पराशर, जितेंद्र राणा, प्रताप चौहान, रत्न सिंह नंबरदार, प्रताप ठाकुर, प्रधान सरिता शर्मा, बीडीसी सदस्य आशा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments