कोटडी व्यास स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटडी-व्यास स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें सड़क संबंधी नियमों के बारे में ग्रामीणों सहित सड़क पर चलते हुए राहगीरों को जागरूक किया। इसके अलावा स्कूल में इस उपलक्ष पर पोस्टर, स्लोगन, सड़क सुरक्षा पेंटिंग आदि प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में शिवानंद कोमल, हर्ष, श्रुति, वैशाली चौधरी, अंकिता, महक, ललिता, शौर्य, हिमानी ने स्लोगन,पेटिंग और नारा लेखन में प्रथम, दूसरा व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस उपलक्षय पर रोड सेफ्टी क्लब के इंचार्ज धर्मेंद्र चौधरी व स्टाफ सेक्रेटरी बीआर सिंगटा ने बच्चों को सड़क नियम सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह रैली कोटडी व्यास में निकाली गई।
प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान हिमाशु, स्टॉफ सेक्टरी बी आर सिंगटा, ज्योति कुमारी शास्त्री, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, मोहनलाल, नरेश कुमार, अदृश्य अहमद व स्टाफ व सभी स्कूली बच्चे उपस्थित हुऐ।