आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
“मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा” संस्था द्वारा 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस पुण्य कार्य में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है, नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे रक्त ताजा बना रहता है साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से पहले ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, और अन्य टेस्ट किए जाते हैं, जिससे अपनी सेहत की जानकारी मिलती है। रक्तदान मानवता की सेवा है रक्तदान सबसे बड़ा सामाजिक और मानव सेवा का कार्य है, रक्तदान करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है और सकारात्मकता बढ़ती है।
रक्तदान करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए। हीमोग्लोबिन स्तर 12.5 ग्राम/डेसीलीटर या उससे अधिक होना चाहिए। रक्तचाप सामान्य होना चाहिए।
पिछले 3 महीने में रक्तदान न किया हो (पुरुषों के लिए), और महिलाओं के लिए 4 महीने का अंतर होना चाहिए।
जो रक्तदान नहीं कर सकते
यदि किसी को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी (जैसे HIV, हेपेटाइटिस B/C, कैंसर आदि) है। हाल ही में सर्जरी हुई हो या संक्रमण हुआ हो। गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं। जो लोग हाल ही में टैटू या पियर्सिंग करवा चुके हों (6 महीने तक रुकें)।
इस पहल का उद्देश्य न केवल देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराकर मानव सेवा भी करना है। “रक्तदान करें, जीवन बचाएं!”