कफोटा के बोराड में NH 707 इस दिन से रात्रि 09 से 11 बजे तक रहेगा अवरुद्ध
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
उपमंडलाधिकारी कफोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 20 फरवरी 2025 को रात्रि 09 से 11 बजे तक उपमंडल कफोटा के स्थान बोराड में सुरक्षा विशेषज्ञ अनुज कुमार की देख रेख में मोर्थ द्वारा कंट्रोल ब्लास्टिंग की जाएगी।
जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 707 दिनांक 14 से 20 फरवरी 2025 तक रात्रि 09 बजे से रात 11 बजे तक यातायात के लिये मार्ग बाधित रहेगा।
उपमंडल कफोटा ने एन०एच् 707 से गुजरने वाले सभी वाहन मालिको और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 14 से 20 फरवरी 2025 तक रात्रि 09 बजे से रात 11 बजे तक इस रास्ते का उपयोग न करे।