आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के सिंघपुरा में पिछले 45 वषों से चले आ रहे दंगल का रविवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहां पहुंचे पर दंगल कमेटी और स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग व उनके साथ आए मेहमानों को जोरदार स्वागत किया।
सिंघपुरा दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दंगल पिछले 45 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब आदि राज्यों से पहलवान भाग लेते है।
पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अपने संबोधन में कहा कि हमें खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए ताकि हमारे युवा नशे से बच सके। साथ ही उन्होंने दंगल के सफल आयोजन के लिए दंगल कमेटी को बधाई दी। वहीं उन्होंने दंगल कमेटी को 11000 रुपए की राशि भी भेंट की।
कुश्ती का फाइनल मुकाबला यूपी के हर्ष और उत्तराखंड के शरिफ के बीच हुआ। कुश्ती के इस रोचक मुकाबले में शरिफ ने हर्ष को पटखनी दे कर माली पर कब्जा जमाया। विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा 11000 रुपए ओर ट्रॉफी भेंट की गई जबकि उपविजेता रहे हर्ष को दंगल कमेटी द्वारा 7100 रुपए ओर ट्रॉफी दी गई।
इस मौके गेस्ट ऑफ ऑनर गुलाब सोनी, युवा नेता अरिकेश जंग, पूर्व प्रधान दाताराम चौहान, प्रदीप चौहान, राकेश चौधरी, पृथ्वी चंद, सोहन सिंह, जवाहर सिंह, मोहब्बत अली, पदम सिंह, कल्याण सिंह, सीताराम, पप्पू, नंद सिंह, अखिल चौहान, निखिलेश आदि लोग उपस्थित रहे।