Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaआंगनवाड़ी केन्द्रों में पहुंचने वाले राशन के लिए जाएं नियमित सैंपल :...

आंगनवाड़ी केन्द्रों में पहुंचने वाले राशन के लिए जाएं नियमित सैंपल : L.R. Verma

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल.आर.वर्मा ने खाद्य एव आपूर्ति और बाल विकास विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित किये जा रहे राशन की गुणवत्ता की जांच के लिए राशन की नियमित सैंपलिंग की जाये। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 1486 आंगनवाड़ी केन्द्रों में शिशुओं, गर्भधात्री माताओं और अन्य पात्र लोगों को पोषाहार वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत केन्द्रों में पहुंच रहे राशन की गुणवत्ता की जांच जरूरी है।

एल.आर.वर्मा आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पोषण अभियान के तहत समन्वित बाल विकास योजना की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में पोषाहार कार्यक्रम अभियान के तहत कुल 39935 पात्र लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें 6 माह से तीन वर्ष की आयु के 21076 बच्चे, 3 साल से 6 साल के 11396 बच्चे तथा 7463 गर्भवती तथा धात्री माताएं शामिल हैं।

एल.आर.वर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए कि मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित होने वाले 51 आंगवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण शीघ्र किया जाये ताकि आम जन को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण की नियमित प्रगति रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये ताकि निर्माण कार्य की समीक्षा की जा सके।

उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा महिला कल्याण से सम्बन्धित सभी योजनाओं का सही प्रकार से जिला में ग्रास रूट लेवल तक प्रचार प्रसार करने के निर्देश विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि विभाग पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करे ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना का लाभ लेने से न छूट जाये।

उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत जिला में जागरूकता शिविरों का अधिक से अधिक संख्या में आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि यद्यपि इस वर्ष एक अगस्त से सात अगस्त तक जिला में पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है किन्तु इन शिविरों की संख्या में बढ़ौत्तरी करने की आवश्यकता है।

उन्होंने जिला की समस्त 1486 आंगनबाडी केन्द्रों में शिशुओं और गर्भधात्री माताओं को समय पर पौषक आहार उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बाल विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति निगम को प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों में समय पर पोषाहार पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने बाल विकास के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत हुआ है उन्हें शीघ्र पूरा करवाया जाये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिताभ जैन, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला के विभिन्न खंडों में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments