Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaआंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से की जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की...

आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से की जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की Online e-KYC

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों के लिए पहचान सत्यापन की नई प्रक्रिया शुरू की है। जिसके लिए जिला के सभी लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 31 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन ई-केवाईसी करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि विभाग ने ऑनलाइन ई-केवाईसी के लिए विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया है। उन्होंने जिला के सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया है कि वह 31 अगस्त 2025 से पूर्व अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र जैसे पंचायत सचिव, नगर निगम या स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, दसवीं का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड या जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार का प्रमाण पत्र और बैंक डाकघर पासबुक की प्रति लेकर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इन दस्तावेजों के आधार पर लाभार्थियों का तुरंत सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस नई पहल से बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे तथा समय पर आर्थिक मदद मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments