Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaअपने दो साल के कार्यकाल में सरकार ने की सिर्फ बदला बदली...

अपने दो साल के कार्यकाल में सरकार ने की सिर्फ बदला बदली : सुखराम चौधरी

अपने दो साल के कार्यकाल में सरकार ने की सिर्फ बदला बदली : सुखराम चौधरी

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गोरखुवाला में संविधान गौरव दिवस के उपलक्ष में बीजेपी का एक विशेष कार्यक्रम गिरिपार (आंज–भोज) मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर, पांवटा साहिब के वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी उपस्थित रहें।

पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल की सुक्खू की सरकार दुःख की सरकार है अपने दो साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा सिर्फ बदला बदली ही कि गई है उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा में कांग्रेस सरकार द्वारा एक भी विकास का कार्य नही करवाया गया। उन्होंने कहा कि यहां जितनी भी सड़के बन रही है सब प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बद्रीपुर-गुज्जर कॉलोनी, बांयकुंआ, जामनीवाला, खारा, गोंदपुर काशीपुर, अजोली, किशनकोट, मुगलावाला, नवादा, मानपुर देवड़ा, सिंगपुर व सिंबलवाडा, इन सभी सड़कों के 27 करोड़ रुपए की लागत से कार्य चले हुए है। 8 करोड़ से नाबार्ड से बद्रीपुर, किशनपुरा, संतोषगढ़, पुरूवाला सड़क का कार्य चला हुआ है।

17 करोड़ से सिंचाई की विभिन्न स्कीमें। 50 करोड़ से पेयजल की स्कीमों जैसे शिवपुर, निहालगढ़, फूलपुर, गिरिपार, गोरखुवाला, आजभोज कार्य प्रगति पर है जिससे आम जन मानस को पीने के पानी की सुविधा घर द्वार पर मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2404 घर स्वीकृत किए गए है। और सभी कार्य प्रगति पर है इससे पांवटा साहिब को एक नई गति मिलेगी।

इस दौरान बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पूरे लोकसभा चुनाव में लाल किताब लहरा कर बीजेपी के खिलाफ नेगटिव माहौल तैयार कर रहे थे जबकि कांग्रेस सरकार ने 75 बार अपने फायदे के लिये सविधान का संशोधन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओ द्वारा बाबा भीम राव अम्बेडकर जी को कभी भी सम्मान नही दिया लोक सभा चुनावो में नेहरू द्वारा उनको हराया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद कर उनका स्टेचू बनाया वह उनके नाम पर कई योजना शुरू की।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के पदाधिकारी, मंडल गिरिपार आंज –भोज के सभी मोर्चो के पदाधिकारी और सभी भाजपा समर्थित पंचायत प्रधान, उप प्रधान, सदस्य, बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य व सभी सम्मानित कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments