Saturday, August 30, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaअनिल सैनी को तीसरी बार मिली भारत विकास परिषद की कमान

अनिल सैनी को तीसरी बार मिली भारत विकास परिषद की कमान

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
भारत विकास परिषद की पांवटा साहिब शाखा के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया में प्रान्तीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति के मध्य अनिल सैनी को तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बाता मण्डी स्थित AVN रिसॉर्ट में आयोजित चुनाव प्रक्रिया एवं होली परिवार मिलन कार्यक्रम में प्रांतीय प्रतिनिधि नरेंद्र खट्टर एवं दीप आर्य ने जिला पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। वंदे मातरम के पश्चात दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सबसे पहले भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने पर्यवेक्षकों सहित अन्य सभी अतिथि एवं सदस्यों का स्वागत किया। उसके पश्चात महासचिव नीरज उदवानी ने भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब द्वारा संपन्न वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष नीरज बंसल ने शाखा की आय और व्यय का विवरण सदन के समक्ष रखा। इसके पश्चात अनिल सैनी ने अपनी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की।

प्रांत से आए हुए पर्यवेक्षकों ने कार्यकारणी के नये अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद हेतु नाम आंमत्रित किए गए। जिसके लिए डॉ राकेश धीमान ने अध्यक्ष पद के लिए अनिल सैनी का नाम प्रस्तावित किया। अनिल सैनी के नाम पर सभी ने सामूहिक रूप से अनुमोदन किया। ठीक इसी प्रकार महासचिव पद के लिए नीरज उदवानी और कोषाध्यक्ष पद के लिए नीरज बंसल का नाम प्रस्तावित होने के पश्चात उन्हें भी सामूहिक अनुमोदन मिला।

नई कार्यकारणी की गठन के पश्चात होली परिवार मिलन के अंतर्गत सबसे पहले शक्ति भटनागर ने सभी सदस्यों को पासिंग पास का खेल खिलाया। उसके बाद मीनाक्षी सैनी ने सभी पुरुषों को यस और नो का असमंजस वाला खेल खिलाकर आनन्दित किया। वीना गौड़ ने सभी दम्पतियों को गाने पर आधारित वस्तुओं को पहले खोजने की गतिविधि के माध्यम से उत्साहित किया।

होली परिवार मिलन कार्यक्रम में सिरमौर आइडल दलजीत सिंह और योगेन्द्र सिंह योगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बढ़ कर एक गाने गाकर सभी को नाचने के लिए विवश किया।

इस दौरान सभी सदस्यों ने एक दूसरे पर फूल डालकर कर होली की शुभकामनाएं दी। होली परिवार मिलन कार्यक्रम के दौरान जीवन प्रकाश जोशी द्वारा बहुत ही सुंदर अंदाज में मंच संचालन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय सदस्य नीरज गोयल ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। कार्यक्रम में अनिल सैनी, नीरज उदवानी, नीरज गोयल, नीरज बंसल, नवल किशोर, नरेश खापड़ा, नरेंद्र खट्टर, दीप आर्य, डॉ राकेश धीमान, डॉ भूपेश धीमान डॉ सबलोक, डॉ नीना सबलोक, डॉ सहगल, अरुण शर्मा, राजेश शर्मा, रजनीश शर्मा, विश्वजीत बंसल, वन्दना बंसल, शांति स्वरूप गुप्ता, हरविंदर अरोड़ा, वीना गौड, प्रमोद शर्मा, एकता बंसल, मीनाक्षी सैनी, राजेंद्र प्रकाश, जितेंद्र पंवार, अजय शर्मा सहित भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के सभी सम्मानित सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments