आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर स्थित सिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर शिवपुर में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। 17 मई 2025 को जागरण होगा, जबकि 18 मई 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर स्थित सिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर शिवपुर के श्री 1008 श्री जमुना नाथ जी के शिष्य महंत पदम नाथ जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर स्थित सिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 17 मई 2025, दिन शनिवार को रात्रि 9:00 बजे ज्योत प्रचंड की जाएगी और उसके बाद रात्रि जागरण आयोजित होगा। जबकि 18 मई 2025, दिन रविवार को दोपहर 12:15 बजे से भंडारा आयोजित होगा।
वहीं शिवपुर पंचायत के पदाधिकारी व समस्त ग्रामीणों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में सिद्ध बाबा गरीब नाथ के भक्ति और शिष्य यहां पर पहुंचते है।
शिवपुर पंचायत के समस्त ग्रामीणों ने सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी के भक्तों से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में विशाल जागरण व भंडारे में पहुंचे तथा भंडारे का प्रसाद आशीर्वाद स्वरुप ग्रहण करें।