Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaसतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर खाई में शव फेंकने के मामले में...

सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर खाई में शव फेंकने के मामले में दो गिरफतार

सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर खाई में शव फेंकने के मामले में दो गिरफतार

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर मानल के पास खाई मे शव फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत हरियाणा में हुई थी और शव को हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार के मानल में फेंका गया।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि गत 28 जनवरी को पुलिस थाना पुरुवाला पर सूचना मिली थी कि सतौन के समीप मानल गाँव के पास सडक से नीचे किसी HR नम्बर की गाड़ी वाले ने ढांक में एक व्यक्ति का शव को फेंक दिया है। जिस पर पुरुवाला पुलिस थाना प्रभारी टीम के साथ मौका पर पहुंचकर मौका के फोटोग्राफस लिए।

उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब भी मौका पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगो से भी सरसरी तौर पर पूछताछ की तथा आगामी कार्यवाही हेतू प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए एवं मौका के आस पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। मौका का डम्प डाटा एंव CDR को हासिल किया गया।

पुलिस टीम ने 29.01.25 को सतौन व मौका के आस पास के CCTV कैमरों को साईबर टीम नाहन द्वारा चैक करवाया। CCTV फुटेज मे एक HR- 02N 8811 मारुति कार आती जाती दिखाई दी गई। उपरोक्त गाडी व चालक की तलाश हेतू विभिन्न टीमों का गठन कर यमुनानगर रवाना किया गया।

30.1.25 को CCTV फुटैज व लोकेशन के आधार पर उपरोक्त गाड़ी को पुलिस टीम द्वारा यमुनानगर से बरामद किया। इसमें दो व्यक्ति जो घटना मे शामिल थे जिन्होंने अपने नाम 25 वर्षीय योगेश त्यागी पुत्र Lt रोहताश त्यागी निवासी H.No 227 गोविंदपुरी PS सिटी यमुनानगर, व दूसरे व्यक्ति का नाम 29 वर्षीय विशेष कम्बोज पुत्र रोशन लाल निवासी H.No 20 गोविंदपुरी PS फरकपुर यमुनानगर HR बतलाया।

साथ ही बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम 27 वर्षीय विशंक बक्शी पुत्र बिशम बक्शी निवासी H.No 10 E प्रोफेसर कॉलोनी, शिव मंदिर यमुनानगर जो दिनांक 26 की रात को इनके पास आया था जिसकी रात को मृत्यु हो गई थी। तथा उसकी लाश को छुपाने के लिए इन्होने लाश को सतौन के नजदीक मानल गांव के पास ढांक मे फैंक दी थी। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज किया गया है तथा मामले में पूछताछ जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments