Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaव्यवस्था परिवर्तन से पेंशनर्स समाज व्यथित

व्यवस्था परिवर्तन से पेंशनर्स समाज व्यथित

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक डॉ विपिन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एसोसिएशन के महासचिव टी पी सिंह ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर निम्न चर्चा हुई।

पेंशनर्स को वार्षिक बजट से काफी आशा थी परन्तु सरकार ने एक बार फिर निराश किया। सरकार ने 3℅ मंहगाई भत्ते की घोषणा की जो कि जुलाई 2024 की किश्त है जबकि 4℅ की दोर किश्त इससे पूर्व और देय हैं जिनकी कोई जानकारी नहीं दी है जिससे संशय होता है कि कहीं सरकार इन्हें अदा ही नहीं करना चाहती हो। यदि ऐसा हुआ तो पैंसनरस इसे सहन नहीं कर पाएंगे तथा इसके दुष्परिणाम होंगे। अब मंहगाई भत्ता 55℅ देय हो गया है तथा यह सरकार हमें 42℅ पर ही अटकाए हुए है। बाद में कहती है कि देनदारियों बढ गई हैं जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार है।

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब के सदस्यों का कहना है कि सरकार यह नहीं कह सकती कि वित्तीय परिस्थितियों ठीक नहीं हैं क्योंकि अपनी बढोतरी करने में 15 मिनट का समय भी नहीं लगा सभी एकमत हो गये। यही नहीं 2030 की बढोत्तरी भी अभी कर ली गई। हम आपकी बढोत्तरी से खुश है परन्तु हम तो 2016 की देय राशि के लिए तरस रहे हैं।

चिकित्सा बिलों की अदायगी अभी भी नहीं हो पा रही है जिसका कारण बजट की अनुपलब्धता का कारण बताया जा रहा है। सरकार से पुनः अनुरोध है कि 2016 से जनवरी 22 तक के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को उनके वित्तीय लाभ तुरंत जारी किए जाएं। 8-9-22 के सन्दर्भ में पुनर्निधारण के बकाया के महालेखाकार कार्यालय से निकलवाए जाएं।
फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्धति पर 1000/- प्रति माह किया जाए।

साथ ही बैठक में पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर लाल बत्ती लगने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है जिसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने मांग की है कि वाई पाइंट, परशुराम चौक व विश्व कर्मा चौक पर भी इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बद्रीपुर चौक पर बन्द की गई शोचालय की व्यवस्था पुनः आरम्भ किया जाए।

बैठक में डॉक्टर विपन कालिया, टीपी सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुन्दर लाल मेहता, डीएस सैनी, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, एनएस सैनी, सतपाल सिंह, जितेन्द्र दत्त, बीएस भटारा, इन्दु पाल, मधु बेदी, जवाहर सिंह पाल, राकेश बेदी, बीएस नेगी, पीएन गुप्ता, यशपाल सिंह, अनीता चड्ढा, के के चड्ढा, एनडी सरीन, लखबीर सिंह, एमआई खान, बीएस बैंन्स आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments