Friday, August 29, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaमानसून में आपदा से निपटने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए...

मानसून में आपदा से निपटने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में जिला सिरमौर में दक्षिण पश्चिम मानसून-2025 की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान होने वाली आपदा से निपटने के लिए संबंधित विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य योजना बनाए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1077 है जिस पर कोई भी व्यक्ति आपदा की सूचना भेज सकता है।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दूरदराज के क्षेत्रों में राहत सामग्री और आवश्यक आपूर्ति का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को मानसून से संबंधित आपदाओं से निपटने के लिए आपदा मित्र तथा अन्य स्वयं सेवकों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का दल मानसून के दौरान आपदा से निपटने के लिए रेणुका स्थित कुब्जा पवेलियन में तैनात रहेगा।

उपायुक्त ने बांध के निचले इलाकों में खतरे को कम करने के लिए अलार्म सिस्टम और चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए बांध अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से मौसम व अन्य चेतावनियों की जानकारी के लिए भारत सरकार की दामिनी, सचेत तथा मौसम ऐप को अपने मोबाइलों में डाउनलोड करने को कहा।

उन्होने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सड़कों के साथ लगती नालियों की साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि वर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति न बने। उन्होंने जल शक्ति तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल स्रोत तथा पेयजल टैंकों की साफ सफाई तथा क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह मानसून से पूर्व स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवाइयों विशेषकर सांप के काटने की दवा की व्यवस्था करें। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग मशीनरी की आवश्यक मुरम्मत तथा इन्हें आपदा संभावित क्षेत्रों में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मानसून के दौरान चूड़धार यात्रा में सावधानी बरतने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।

इसके उपरांत, उपयुक्त ने बताया कि नाहन के चौगान मैदान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन प्रातः 07 बजे किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए और लोगों के अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments