Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaबदलते भारत की गाथा है प्रधानमंत्री का “मन की बात” कार्यक्रम :...

बदलते भारत की गाथा है प्रधानमंत्री का “मन की बात” कार्यक्रम : जयराम ठाकुर

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिरमौर के नाहन में भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121 वां एपिसोड सुना। मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए हुआ उन्होंने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम बदलते भारत की गाथा है, भारत और भारतीयता का अग्रदूत है। वैश्विक पटल पर भारत और भारतीयों द्वारा किए जा रहे कार्यों पहचान दिलाने “मन की बात” की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की मुख्यधारा से दूर काम कर रहे लोगों की परियोजनाओं को एक नई पहचान और नया मंच मिलता है। प्रधानमंत्री का हिमाचल से विशेष स्नेह है। इसी वजह से प्रायः हिमाचल में हो रहे नवोन्मेष मन की बात के कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा बनते हैं। जिसकी प्रेरणा से बहुत से लोग उन कार्यों की सराहना करते हैं और देश ही नहीं दुनिया भर में उनके प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग हो जाती है। ऐसी सफलता की गाथाएँ और भी लोगों को प्रेरित करती हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल के सांगला वैली में सेब के साथ केसर की खेती करने का मामला हिमाचल के और भी बहुत किसानों को प्रेरित करेगा। इसी तरह केरल के वायनाड में एरोपोनिक्स तकनीक (जहाँ पौधे मिट्टी की बजाय हवा में उगाए जाते हैं) से केसर उगाने तथा राजस्थान समेत दक्षिण भारत में लीची का उत्पादन देश के अन्न दाताओं को प्रेरित करने के साथ ही उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभायेंगे।

“मन की बात” कार्यक्रम देश के लोगो को प्रेरित करेगा कि अगर हम कुछ नया करने का इरादा कर लें, और मुश्किलों के बावजूद डटे रहें, तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है। इसी तरह से स्पेस सेक्टर को भी प्राइवेट सेक्टर के लिए खोलने से अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारी संख्या में युवा वैज्ञानिक सामने आए हैं। 10 साल पहले इस क्षेत्र में सिर्फ एक कंपनी थी, लेकिन आज देश में, सवा तीन सौ से ज्यादा स्पेस स्टार्टअप काम कर रहे हैं।

भारत का अंतरिक्ष मिशन न सिर्फ सबसे सफल और प्रभावी है बल्कि सबसे सस्ता भी है और आने वाला समय अंतरिक्ष में बहुत सारी नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। देश के उपेक्षित क्षेत्रों और प्रतिभाओं को वैश्विक मंच देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, शिमला सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, प्रदेश महासचिव बिहारी शर्मा, पार्टी सचिव डेजी ठाकुर और मुनीश चौहान, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments