पांवटा साहिब में 461 नशीले कैप्सूलों के साथ एक गिरफ्तार
आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा की टीम ने पांवटा साहिब के जगतपुर निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को 461 नशीले कैप्सूलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा टीम ने पांवटा साहिब के जगतपुर पिपलीवाला के समीप एक मोटर साईकिल सवार 35 वर्षीय लियाकत अली पुत्र स्व0 शिबूदिन निवासी गांव जगतपुर डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर से 461नशीले कैप्सूल बरामद किया है।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।