Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaनशे की रोकथाम हेतु विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरूक करने पर दिया...

नशे की रोकथाम हेतु विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरूक करने पर दिया जाए बल : डॉक्टर शैल सहगल

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के जामनीवाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला में भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब ने नशा मुक्त भारत जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।

नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर शैल सहगल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने पर विशेष बल दिया। वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में खेलों के माध्यम से समाहित ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक रूप प्रदान करते हुए आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने का आह्वान भी अध्यापकों से किया गया, ताकि विद्यार्थी समूह अपनी व्यवस्तता बनाए रखते हुए शिक्षण कार्यों के साथ-साथ अन्य सह- संज्ञानात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रभाव बढ़ाएं ताकि नशे जैसी प्रवृत्तियों से उन्हें दूर रखा जा सके।

कार्यक्रम की संयोजिका सुमन गुप्ता ने नशा रोकथाम अभियान को सार्थकता प्रदान करते हुए एक कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने का सुंदर प्रयास किया गया तथा विशेष तौर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए दोनों की जागरूकता पर विशेष बल प्रदान किया।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ने सभी उपस्थित भारत विकास परिषद संयोजिका, सह-संयोजिका एवं अन्य उपस्थित सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय में नशा निवारण कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए संपूर्ण विद्यालय परिवार का योगदान बढ़-चढ़कर प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ यदि कोई विद्यार्थी नशे की प्रवृत्ति की ओर अभिमुख होता पाया गया तो विद्यालय परिवार द्वारा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाने का भी आश्वासन प्रदान किया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद पांवटा शाखा की नशा निवारण जागरुकता अभियान कार्यक्रम संयोजिका सुमन गुप्ता, सह- संयोजिका अनीता महेश्वरी, डॉक्टर शैल सहगल, रामगोपाल गुप्ता व अजय शर्मा की उपस्थिति में विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य गीता राम, उप- प्रधानाचार्य राजकुमार, सेंटर हेड टीचर प्रताप,‌ पीआर परमार प्रवक्ता, सुरेश, प्रवक्ता इकबाल कौर, पूजा, सीमा, रीता, अलका व अन्य सटाफ सदस्य एवं विद्यालय के कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नशा निवारण कार्यक्रम की अपार सफलता एवं आयोजन हेतु भारत विकास परिषद पांवटा शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव नीरज उदवानी एवं कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजिका एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments