Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaजिला में स्वीप कार्यक्रम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक : प्रियंका...

जिला में स्वीप कार्यक्रम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक : प्रियंका वर्मा

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए Systematic Voters Education and Electoral Participation स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जोड़ना, नाम हटाना एवं विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन हेतु मतदाताओं को जागरूक करना है। चुनावों में वोटरों की सहभागिता एवं लोकतंत्र में महत्व के बारे में भी विभिन्न आयोजनों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ‘‘बोटर हेल्प लाइन“ मोबाइल एप की जानकारी एवं ‘‘अपने बी. एल. ओ. को पहचानो“ कार्यक्रम भी विभिन्न स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर पर जिला में स्थित उच्च शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थानों एवं सीनियर सेकेण्डरी विद्यालयों में गठित “निर्वाचन साक्षरता क्लबों“ Electoral Literacy Clubs के माध्यम से प्रतिमाह कम से कम दो बार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

संस्थानों में सम्बन्धित नोडल अधिकारी इन गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन करवाएंगे। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाताओं को बोटर हैल्पलाईन एप की जानकारी देंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, सिरमौर के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार करेंगे और सम्बन्धित मतदाताओं/सम्भावित मतदाताओं को इनमें जोड़ने का कार्य भी करेंगे।

उन्होंने समस्त सम्बन्धित व्यक्तियों से आहवाहन किया है कि स्वीप कार्यक्रम के सफल निर्वहन हेतु अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments