Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaगुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर सराहनीय कार्यक्रम आयोजित

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर सराहनीय कार्यक्रम आयोजित

आकाशगंगा टाईम्स/सोलन
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 22 अप्रैल 2025 को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर एक सराहनीय और प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन कर यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का निर्वहन भी है।

विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा, सार्थक नाट्य प्रस्तुति, इंटर-हाउस क्विज प्रतियोगिता तथा कक्षा 3 से 5 तक की रैली ने यह दर्शाया कि स्कूल न केवल छात्रों को जागरूक बना रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य के ‘सजग और संवेदनशील नागरिक’ भी बना रहा है।

नाट्य प्रस्तुति और झंडों के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा हमारे हर छोटे-छोटे कदम से शुरू होती है। क्विज प्रतियोगिता ने छात्रों में पर्यावरणीय ज्ञान की परीक्षा ली तो वहीं रैली ने पूरे स्कूल परिसर को जागरूकता के रंग में रंग दिया।

इसके साथ विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी अपनी भागीदारी का प्रदर्शन विद्यालय परिसर एवं इसके आसपास लगे पेड़-पौधों को जल देकर उनकी देखभाल कर किया।

इसके साथ ही उनके लिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पोस्टर मेकिंग गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा के प्रेरक शब्दों ने न केवल छात्रों को, बल्कि सभी उपस्थितजनों को यह सोचने पर मजबूर किया कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, एक सतत संकल्प है।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का यह आयोजन यह स्पष्ट करता है कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों के विकास की दिशा में भी निरंतर अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments