Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaकोटडी व्यास खेल मैदान में ट्रायल संपन्न, 16 खिलाड़ी हुए सेलेक्ट

कोटडी व्यास खेल मैदान में ट्रायल संपन्न, 16 खिलाड़ी हुए सेलेक्ट

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने स्टेट ओपन सीनियर स्टेट हेतु ट्रायल का आयोजन कोटडी व्यास के खेल मैदान में किया। जिसमें जिला के 35 खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया।

चयनकर्ता धर्मेंद्र चौधरी, कुलवंत व ओम प्रकाश ने बताया कि इस ट्रायल में 16 खिलाड़ी सेलेक्ट हुए है जो सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। 32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप जिला मंडी के MLSM कॉलेज सुन्दरनगर में 10 व 11 मई को प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होगी।

सिलेक्ट हुए खिलाड़ियों में काजल, गोरखुवाला, सुमन डांडा पगार, रूबी उपरली कोटडी, नंदिता खोडोवाला, स्नेहा, महक, कृतिका, निचली कोटडी, दीपिका व्यास, अंकिता चन्दपुर, जोया खालिया चांदपुर, शिवानी गोरखुवाला, प्रिया, महिमा, साक्षी बनौर रितिका व्यास भूड ने अच्छी परफॉर्मेंस करते हुए स्टेट टीम हेतु चयनित हुई है।

वही इन खिलाड़ियों के सिलेक्शन के बाद भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के प्रेसिडेंट अनिल सैनी, नीरज गोयल, नीरज बडोनी व सभी सदस्य ने हैंडबाल टीम के लिए ट्रांसपोर्टेशन का खर्च पांवटा से सुन्दरनगर हेतु 15000 व प्रत्येक बच्चे को ₹100 रिफ्रेशमेंट स्पोंसर किया। वही समाजसेवी राजेश सोहल, राजेश मोबाइल गैलरी ने सभी प्लेयर्स का रिफ्रेशमेंट किया।

भारत विकास परिषद हमेशा ही गरीब और जरूरत मंद खिलाड़ियों के हित में अच्छा कार्य करता रहा है वही खेलो के क्षेत्र में हमेशा योगदान देते हैं इस कार्य के लिए हैंडबॉल संगठन सिरमौर के पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी, कुलवंत व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने जोरदार स्वागत व धन्यवाद किया। वही जिला सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा ने भी इस स्पोंसरशिप हेतु भारत विकास परिषद के सभी सदस्य गणों का राजेश सोहल का धन्यवाद किया।

वहीं पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा, व धर्मेंद्र चौधरी ने सेलेक्ट हुए खिलाड़ियों को बधाई व शुभ आशीर्वाद दिया और सभी अतिथियों का भी इस सिलेक्शन ट्रायल पर पधारने हेतु धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments