आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर “मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 80 स्वेच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जीवित रखना और समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे कार्य शहीदों के सम्मान में सच्ची श्रद्धांजलि हैं।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा, दुर्गेश गर्ग, नीरज बंसल, निखिल कपिल, अमित कुमार, तरुण खन्ना, एवं शिवानी ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
स्थानीय नागरिकों ने संस्था की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करवाने की मांग की।