आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के सतीवाला स्थित एक जुता फैक्ट्ररी में उतर प्रदेश के 45 वर्षीय अमित कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीवाला स्थित Liberty जुता फैक्ट्ररी सतीवाला में बतौर प्लांट हेड रहे 45 वर्षीय अमित कुमार पुत्र भंवर सिह निवासी आनंद बिहार गली नम्बर 04 माहवीर चौक मुजफ्फरपुर, उतर प्रदेश ने कम्पनी के द्वारा दिए गए आवास पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।
सूचना मिलती है पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस ने मृतक की लाश को मृतक के मामा राजेश कुमार को सौंप दिया गया है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू करती है मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी।